पति को रोमांटिक कैसे बनाएं ? इन 5 टिप्स को अपनाकर पति को रोमांटिक बनाए - Pati Ko Romantic Kaise Banaye

पति को रोमांटिक कैसे बनाएं ? इन 5 टिप्स को अपनाकर पति को रोमांटिक बनाए - Pati Ko Romantic Kaise Banaye 

 

 

पति को रोमांटिक कैसे बनाएं ? पति को रोमांटिक बनाने के टिप्स - Pati Ko Romantic Kaise Banaye

पति को रोमांटिक कैसे बनाएं ?  - Pati Ko Romantic Kaise Banaye 

Relationship Tips : हर पत्नी यही चाहती है कि उसका पति उसे प्यार करें उसका साथ दे उसे खुश रखे उसकी बातों को माने लेकिन आजकल के भागदौड भरी जिंदगी में कामकाज के व्यस्तता के कारण कुछ हस्बैंड अपने पत्नी को समय नहीं दे पाते हैं । जिनके कारण पत्नी पत्नी के बीच में दूरियां आने लगती है और प्यार कम होने लगता है 

ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपका पति आपसे बहुत प्यार करें आपके हर बातों को मानें तो इसके लिए आज हम आपको Pati Ko Romantic Kaise Banaye कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसको अपना कर ना सिर्फ आप अपने पति की प्यार पा सकेंगी बल्कि एक खुशहाल जिंदगी भी जी सकेंगी । तो आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी बातें हैं जिनको एक पत्नी को अपने पति को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए करना चाहिए 


पति की बात माने और उन्हें समझे :-


यदि आप चाहती हैं कि आप के पति आप की ओर आकर्षित रहे तो सबसे पहले पति की बातों को मानना सीखें उनकी हर बात को ध्यान से सुने समझे और जो उचित हो उस हिसाब से उनसे बातें करें पति की बातों को कभी इग्नोर ना करें । एक पति अपनी पत्नी से सबसे पहले बातों के जरिए ही अपने मन की बातों को कहता है। इसलिए अगर आपके पति आपसे कुछ कहे तो उसे ध्यान से सुने समझे और फिर अपनी बातों को रखें । 
 
कई बार पति कामकाज को लेकर इतने ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि उनके दिमाग पर कामकाज का असर थोड़ा ज्यादा होता है क्योंकि पति के ऊपर घर की सारी जिम्मेदारियां होती है तो ऐसे में कई बार चिड़चिड़ापन होने के कारण वह अपनी पत्नी पर गुस्सा कर देते हैं ऐसे में पत्नी को चाहिए कि पति की बातों को दिल पर ना लें और उन्हें प्यार से पूछे उन्हें क्या हुआ है कोई परेशानी है या कुछ भी फिर उनसे सोच समझकर बातें करें ।
 
अगर आपको अपनी कोई बात अपने पति से मनवानी है तो उसके लिए आपको सही समय देखकर प्यार से मीठे बोल से अपने बातों को अपने पति के सामने रखना होगा यह नहीं कि वह ऑफिस से काम करके हारे थके आते हैं । और आते ही आप उनसे अपनी बातों को झट से कह दे । ऐसे में उन्हें गुस्सा आ सकता है वह कुछ अट पटा बोल सकते हैं इसलिए आपको चाहिए कि कोई भी बात करने के लिए सही समय देखकर 
 
जैसे कि सुबह मैं बेड पर या फिर रात में सोते समय बेड पर भी आप अपने पति से बातें कर सकती है । इससे आपके पति को अच्छा लगेगा कि उनकी पत्नी उन्हें अच्छे से समझती है और उनकी इज्जत करती है इससे आपके पति आप की ओर आकर्षित होंगे और आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा।
 
 

पति को रोमांटिक कैसे बनाएं ? पति को रोमांटिक बनाने के टिप्स - Pati Ko Romantic Kaise Banaye


थोड़ा रोमांटिक बने :-


आजकल अक्सर ऐसा देखा जाता है कि घर के कामकाज को लेकर महिलाएं इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वह अपने पति को समय नहीं दे पाती हैं या फिर पति उनसे कुछ कहना चाहता है लेकिन कह नहीं पाता है क्योंकि महिलाएं कामकाज को लेकर इतनी व्यस्त हो जाती है कि वह रोमांटिक थोड़ी भी नहीं रहती हैं। आपको पता होना चाहिए कि हर पति अपनी पत्नी से यह उम्मीद रखता है कि उसकी पत्नी थोड़ी रोमांटिक हो उसके साथ रोमांस करें रोमांटिक बातें करें।
 
ऐसे में अगर आप रोमांटिक नहीं है या फिर आप दोनों के बीच रोमांस नहीं है तो पति पत्नी के बीच प्यार कम होने लगता है। इससे दूरी आने लगती है सबसे ज्यादा पति पत्नी के रिश्ते टूटने का दूसरा सबसे बड़ा कारण होता है पति पत्नी के बीच रोमांस ना होना अगर पति रोमांटिक हो तो पत्नी को भी रोमांटिक होना चाहिए । क्योंकि प्यार जिंदगी का सार है जिंदगी जीने के लिए पैसा तो चाहिए ही लेकिन उसके साथ साथ प्यार चाहिए 
 
अगर पति पत्नी के बीच प्यार ना हो तो जिंदगी बेकार सी लगती है इसलिए हर पत्नी को चाहिए कि वह रोमांटिक हो अपने पति से रोमांटिक बातें करें उनके मूड को समझे उनसे रोमांस करें । अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शादी होने के कुछ सालों बाद बच्चे होने के बाद बच्चों की जिम्मेदारियों में घर की महिलाएं इतनी व्यस्त हो जाती है कि वह रोमांस को बिल्कुल ही भूल जाती हैं । 
 
उन्हें सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का अहसास रहता है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि हर पति पत्नी को जिंदगी जीने के लिए जिंदगी के लंबे समय तक एक दूसरे का साथ रहने के लिए दोनों के बीच प्यार होना चाहिए । ऐसे में रोमांस जो है लगभग 50 साल की उम्र तक रहता है उसके बाद धीरे-धीरे घटने लगता है ऐसे में अगर आप की उम्र 30 से 40 के बीच है तो आप को रोमांटिक रहना चाहिए 50 साल पूरे होने के बाद धीरे-धीरे रोमांस थोड़ा कम हो जाता है ! Pati Ko Romantic Kaise Banaye
 
उसके बाद जिंदगी आसानी से कट जाती है लेकिन अगर आप 30 से 40 की उम्र के बीच हो तो आपको रोमांटिक बने रहना चाहिए पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए आपस में प्यार होना जरूरी है इसलिए आप रोमांटिक बने और अपने पति को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं इन टिप्स को अपनाकर।

सास को खुश रखे :-


ऐसा देखा गया है कि अक्सर जो पति होते हैं वह अपनी मां को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें किसी भी हाल में दुखी नहीं देख सकते हैं इसलिए हर पत्नी को चाहिए कि वह अपनी सास को खुश रखे उनकी बातों को माने उनको समझे अगर कोई बात गलत भी है तो उन्हें प्यार से समझाएं ना कि गुस्सा करें अगर आप अपनी सास को खुश रखेगी तो घर में कलेश कम होगा और आपके पति भी खुश रहेंगे घर में लड़ाइयां होने के सबसे ज्यादा जो कारण होते हैं । 
 
वह सास बहू के झगड़े होते हैं जिसकी वजह से पति को झेलना पड़ता है । अगर मां कुछ करती है बहू के बारे में अपने बेटे से तो पत्नी बुरा मान जाती है जिससे पति पत्नी के बीच खटपट हो जाती है या फिर अगर पत्नी अपने पति से अपने सास के खिलाफ कुछ कहती है तो मां बुरा मान जाती है । जिसे मां बेटे के बीच खटपट हो जाती है इन्हीं दोनों के बीच गलती चाहे मां की हो या फिर पत्नी की पीसना हमेशा पति को पड़ता है । 
 
परेशानी सबसे ज्यादा पति को ही होती है इसलिए पत्नी को चाहिए कि घर के बातों को आपस में सास बहू मिलकर समझ ले घर की बातों को आप अपने पति के सिर ना मढे। Pati Ko Romantic Kaise Banaye

अगर सास बहू में झगड़ा नहीं होगा तो घर में कलेश कम होगा और पति पत्नी का रिश्ता भी मजबूत होगा । इसलिए हर पत्नी को चाहिए कि वह अपने सास को समझे उन्हें खुश रखे क्योंकि एक मां अपने बेटे को पाल पोस कर बड़ा करती है फिर वह अपने बेटे को किसी दूसरी नई औरत को सौंप देती है। ऐसे में हर पत्नी को चाहिए कि वह अपनी सास को खुश रखें जिससे पति खुश रहेगा और आपस में प्यार बना रहेगा।


पति को रोमांटिक कैसे बनाएं ? पति को रोमांटिक बनाने के टिप्स - Pati Ko Romantic Kaise Banaye


फिजिकल रिलेशनशिप बनाए रखें :-


ऐसा देखा गया है कि शादी होने के कुछ सालों बाद बच्चे जब बड़े होने लगते हैं तो पत्नी अपने बच्चों को ख्याल रखने में इतनी व्स्त हो जाती है घर के काम का जो में क्यों अपने पति को समय नहीं दे पाती है। जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच दूरियां आने लगती है । और पति का ध्यान कहीं और चला जाता है 
 
ऐसे में हर पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति को रोमांटिक फील कराएं उन्हें फिजिकल प्यार दे क्योंकि पति पत्नी के बीच अगर फिजिकल प्यार ना हो तो रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है। हर पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति के साथ हफ्ते में एक बार बेड पर फिजिकल हो इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ता है। 


पति को रोमांटिक कैसे बनाएं ? पति को रोमांटिक बनाने के टिप्स - Pati Ko Romantic Kaise Banaye


फिटनेस का ध्यान रखें :-

 
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को फुर्सत ही नहीं मिल पाता है कि वह अपने बौडी को मेंटेन रखें गलत खानपान की वजह से भी और एक्सरसाइज ना होने की वजह से भी मोटापा आने लगता है । जिससे शरीर बेडौल हो जाता है और इसकी वजह से पति का ध्यान अपनी पत्नी से दूर होने लगता है इसलिए हर पत्नी को चाहिए कि वह अपने शरीर का ख्याल रखें एक्सरसाइज करें । Pati Ko Romantic Kaise Banaye
 
बॉडी स्लिम रखें और अच्छे स्टाइलिश कपड़े पहने जिससे पति का ध्यान अपनी ओर आकर्षित हो सके क्योंकि हर पति अपनी पत्नी को खूबसूरत देखना चाहता है । स्टाइलिश देखना चाहता है वह चाहता है कि वह उसकी पत्नी खूबसूरत हो स्टाइलिश हो रोमांटिक हो अगर ऐसे में आप खूबसूरत हो लेकिन अपने शरीर का ख्याल नहीं रख रहे हो आप अगर मोटा होने लगते हो तो ऐसे में पति का ध्यान आप की ओर से जाने लगता है । इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने बॉडी का ख्याल रखें एक्सरसाइज करें जिससे आपके पति का ध्यान आपकी ओर बना रहे और वह आपसे बहुत सारा प्यार कर सके।

Conclusion :- Pati Ko Romantic Kaise Banaye


तो हमें उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट Pati Ko Romantic Kaise Banaye अच्छा लगा होगा अगर आपको किसी और सवाल का जवाब चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद
RK

Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the Comment Box...

Previous Post Next Post