परिवार को कैसे संभाले ? - परिवार खुशहाल होगा इन टिप्स को अपनाये - Pariwar Ko kaise Khush Rakhe
परिवार को कैसे खुश रखें - Pariwar Ko kaise Khush Rakhe
Relationship Tips : आज के समय में परिवार बहुत छोटा होता जा रहा है । पहले के समय में एक परिवार में 20 से 25 लोग आपस में मिल जुल कर रहते थे लेकिन आज अगर समाज में देखा जाए तो परिवार में 4 से 6 लोग ही देखने को मिलते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है बदलते समय के हिसाब से लोगों की बदलती सोच । इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है की महंगाई । पहले के समय में बहुत ही कम खर्च में Pariwar का पालन पोषण हो जाता था और लोगों के पास संपत्ति भी ज्यादा होती थी लेकिन आज जनसंख्या बढ़ गई है और लोगों के पास संपत्ति भी दिन पर दिन बहुत कम होती जा रही है ऐसे में सभी को खुश रखना आसान नहीं होता पहले लोग आपस में मिलजुल के काम कर लिया करते थे ।
लेकिन आज हर कोई अपना काम अलग ही करना चाहता है हर किसी की सोच अलग है और कोई अपने मन मुताबिक ही काम करना चाहता है । सोच नहीं मिलने की वजह से आपस में मनमुटाव आ जाता है और लोग अलग अलग रहने लगते हैं ऐसे में परिवार को एक साथ खुश रखना घर के मुखिया के लिए बहुत ही मुश्किल होता है Pariwar को खुश रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है Pariwar के मुखिया को अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो उनके बचपन से ही उन्हें संस्कार देने के लिए समय देना उन्हें सही गलत का फर्क समझाए ।

क्योंकि आजकल यह काम लोग नहीं करते हैं आजकल बच्चे बड़े तो होते हैं लेकिन ज्यादातर हॉस्टल में अपना समय बिताते हैं अपना बचपन या फिर जो माता-पिता होते हैं वह कामकाज के लिए घर से बाहर जाते हैं तो घर पर मेड को रख देते हैं बच्चे की देखभाल करने के लिए । ऐसे में बच्चे अपने मन मुताबिक तो सोच समझ के चलते हैं लेकिन सही गलत का फर्क उन्हें समझा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है माता-पिता को चाहिए कि बच्चे को समय-समय पर संस्कार दें उन्हें समझाएं अगर बच्चों को संस्कार नहीं मिला तो और समाज में जो देखेंगे खुद से अच्छा बुरा वही सीखेंगे उन्हें सही गलत का फर्क समझना थोड़ा मुश्किल होगा
क्योंकि बच्चे थोड़ा नादान होते हैं और उनके बड़े हो जाने के बाद उन्हें समझा पाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए आज के समय में लोगों की सोच अलग-अलग हो चुकी है अगर पेरेंट्स अपने बच्चों पर ध्यान दें तो बच्चे कभी भी गलत कार्य में नहीं लगेंगे । एक बड़ा कारण परिवार के खुश न रहने का यह भी की Pariwar में कमाने वाले एक या दो लोग ही होते हैं । और परिवार थोड़ा बड़ा होता है तो सबकी जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो जाता है ऐसे में आपसी मनमुटाव के कारण परिवार को खुश रखना बहुत मुश्किल हो जाता है ।
Pariwar को खुश रखने के लिए सबसे पहले माता-पिता को चाहिए कि बच्चों को ध्यान दें कि वह क्या कर रहे हैं उन्हें फालतू के इधर उधर घूमने से ज्यादा उन्हें कोई काम दे घर के कामों में उन्हें व्यस्त रखें । उनके पढ़ाई लिखाई पर ज्यादा ध्यान दें कि वह अच्छे से पढ़ लिख सके उन्हें समय-समय पर संस्कार दें इसके अलावा उन्हें जरूरी खेलकूद के अलावा अपने साथ घर के छोटे बड़े कामों में भी हाथ बटाने को कहे जिससे उनका जो समय है वह इधर-उधर फालतू के कामों में न लग के परिवार के कार्यों में लगेगा तो बच्चे पढ़ाई के साथ साथ घर के कामों को भी सीख सकेंगे और उनकी परवरिश भी अच्छे से हो सकेगी
इसके अलावा घर में अगर बड़े लोगों में जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है । उन्हें अपने एजुकेशन के साथ-साथ आय के भी साधन ढूंढने चाहिए यानी कि पैसे कमाने के बारे में भी सोचना चाहिए क्योंकि यह दुनिया प्यार से चलती है । लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है पैसा यह पैसा हर किसी को चाहिए क्योंकि जीने के लिए खाने के लिए घूमने-फिरने या जिंदगी के किसी भी सुख सुविधा को पूरा करने के लिए पैसा चाहिए । ऐसे में Pariwar के हर बड़े सदस्य को सोचना चाहिए
पैसे कमाने के नए-नए रास्ते के बारे में कि पैसे कैसे कमाए जाए । इसके बारे में Pariwar के हर बड़े सदस्य को सोचना चाहिए और जो लड़के हो जिनकी उम्र 20 से 25 साल हो वह अपनी पढ़ाई के साथ सथ उन्हें पैसे कमाने के बारे में भी सोचना चाहिए । अगर परिवार में कमाने वाले ज्यादा लोग होंगे तो परिवार बहुत ही अच्छे से चल सकेगा सबकी जरूरतों का अच्छे से ख्याल रखा जा सकेगा इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि आत्मनिर्भर बने।
इसके लिए परिवार के मुखिया को आगे बढ़कर यह सोचना होगा कि Pariwar में कितने लोग हैं कितने खाने कमाने वाले लोग हैं उनको ध्यान रखना होगा और जो बड़े हैं उनको समझाना होगा कि पैसे कमाने के बारे में उन्हें बताना होगा कि पैसे आज के समय में कितना जरूरी है अगर हमारे पास पैसे होंगे तो हमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और आपसी मनमुटाव भी नहीं होगा घर टूटने का सबसे बड़ा कारण यही होता है कि घर में कमाने के लिए 1 लोग होते हैं और खाने पीने वाले बहुत सारे लोग होते हैं ऐसे में सबको खुश रखना मुश्किल हो जाता है और आपसी मनमुटाव हो जाता है इसलिए घर टूट जाता है
इसलिए घर के बड़े मुखिया को चाहिए कि अपने बच्चों को समय पर शिक्षा दें पैसे कमाने के बारे में उन्हें रास्ता बताएं। अगर हर कोई कामकाज करेगा पैसे कमाने के लिए मेहनत करेगा तो किसी के पास फुर्सत ही नहीं होगी इधर-उधर के बातों में टाइम बर्बाद करने के लिए । सभी लोग अगर मिलजुल कर काम करेंगे अपना अपना काम करेंगे पैसे कमाने के लिए मेहनत करेंगे जॉब करेंगे तो सबके पास पैसा होगा । तो सब अपनी खुशियों को पूरा कर सकेंगे।
सबसे जरूरी बात :-
Pariwar के लोगों को खुश रखने के लिए घर के मुखिया को समझदार होना पड़ेगा उन्हें हर अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना पड़ेगा छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को समय-समय पर समझाना पड़ेगा उन्हें समय के हिसाब से ज्ञान देना पड़ेगा कि समय के हिसाब से जिंदगी में क्या उतार-चढ़ाव होते हैं कब पैसों की ज्यादा जरूरत पड़ती है यह बात घर के मुखिया को बड़े लोगों को समझाना पड़ेगा इसके अलावा Pariwar को खुश रखने के लिए हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी
घर में छोटे हो या बड़े या स्त्री हो या पुरुष हर किसी को अपना कार्य समय पर पूरा करना पड़ेगा और एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना पड़ेगा एक व्यक्ति के चाहने से Pariwar खुश नहीं रह सकता हर किसी को आगे बढ़ कर एक दूसरे का साथ देना पड़ेगा और एक दूसरे की मदद करते हुए हर एक को चाहिए कि पैसे कमाने के बारे में सोचें और मिलजुल कर एक दूसरे का साथ दें तभी परिवार खुश रह सकेगा
Conclusion - Pariwar Ko kaise Khush Rakhe
तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Pariwar Ko kaise Khush Rakhe अच्छी लगी होगी । अगर आपके मन में
कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका
धन्यवाद