एक अच्छी बहू कैसे बने ? - एक आदर्श बहू में ये 5 गुण होने चाहिए - How to Be a Good Daughter In Law

एक अच्छी बहू कैसे बने ? - एक आदर्श बहू में ये 5 गुण होने चाहिए - How to Be a Good Daughter In Law

 

एक अच्छी बहू कैसे बने ? - एक आदर्श बहू के गुण - How to Be a Good Daughter In Law

Relationship Tips : जब एक लड़की की शादी होती है तो वह अपने परिवार से दूर किसी ने परिवार में जाती है । जो उसका ससुराल होता है और ससुराल में एक अच्छी बहू बनना हर लड़की का अच्छा होता है कि वह अपने ससुराल के सभी लोगों को खुश रखे एक अच्छी बहू और एक अच्छी पत्नी बने । ऐसे में जब किसी भी लड़की की शादी होती है तो उसके मन में यह ख्याल जरूर आता है कि क्या वह अपने नए परिवार में एक अच्छी और संस्कारी बहू बन पाएगी । 

सभी रिश्तो को क्या वह सही से निभा पाएगी यह सवाल उसके मन में अक्सर आता है । ऐसा सवाल का मन में आना लाजमी है क्योंकि वह लड़की जिस परिवार में पली-बढ़ी रहती है वह उसका मायका होता है । लेकिन शादी के बाद वह लड़की एक नए परिवार में जाती है वह उसका ससुराल होता है ससुराल में हर वो लड़की जिसकी शादी होती है वह एक अच्छी बहू बनना चाहती है। 


एक अच्छी बहू बनना यह लड़की के सोच समझ व संस्कार अपने परिवार के सोच विचार के तालमेल पर डिपेंड करता है क्योंकि लड़की जिस परिवार में रहती है । उस परिवार का सोच विचार जो होता है वह अपने नए परिवार में अगर मिलता जुलता हो तो लड़की बहुत आसानी से ढल जाती है । और Ek Achhi Bahu बन पाती है । लेकिन सोच विचार अगर ससुराल का मायके से अलग हो तो लड़की को थोड़ा सा एडजस्ट करना पड़ता है 
 
एक अच्छी बहू बनने के लिए पहले परिवार के सभी सदस्यों के सोच विचार को समझना होता है । फिर उनके विचारों से अपने विचार को तालमेल बिठाकर आगे बढ़ते हुए एक अच्छी बहू बन पाती है। तो आइए जानते हैं 
Ek Achhi Bahu Kaise Bane एक अच्छी बहू बनने के लिए लड़की को कौन-कौन से गुणों को अपनाना चाहिए।

हर रिश्ते का सम्मान करें:-

 
परिवार के हर Relationships का सम्मान करें आपके सास ससुर हो या देवर ननंद या छोटे बच्चे और जेठ जेठानी जो कोई भी हो उन सभी का सम्मान करें । हर किसी का दिल जीतने की कोशिश करें। हर लड़की को जब वह शादी के बाद पहली बार जब वह अपने ससुराल जाती है । तब वहां वह किसी को नहीं जानती है । ऐसे में लड़की को चाहिए कि वह अपने सबसे पहले पति को समझे फिर सास-ससुर को समझे फिर परिवार के जितने भी सदस्य हैं उन सब को जानने की कोशिश करें । उनके सोच विचार उनकी इच्छा क्या है उनके व्यवहार को समझे फिर अच्छे से सब से बात करें । और सब को प्यार से अपना बनाने की कोशिश करें । जैसे जैसे आप अपने परिवार के हर एक रिश्ते से जुड़ना शुरू करेंगे । वैसे वैसे हर रिश्ते को समझ सकेंगी और फिर एक अच्छी बहू बन पाएगी


पति व परिवार के लोगों को समझे:-


शादी के बाद जब एक लड़की अपने नए घर में जाती है तो वह वहां पर सबसे पहले अपने पति को ही जानती है उसे ही मिलती है । फिर उसके बाद परिवार के हर छोटे-बड़े सदस्य से मिलती है सास-ससुर या अन्य सदस्य जो भी परिवार में है उनसे मिलती है । उनको जानने की कोशिश करती है ऐसे में लड़की को चाहिए कि वह अपने पति को सबसे पहले समझे उनसे बातचीत करें उनके द्वारा परिवार के हर सदस्य को समझने की कोशिश करें । 
 
क्योंकि पति परिवार के हर सदस्य के सोच विचार को जानता है उसे अच्छे से पता होता है कि परिवार के किस सदस्य को क्या पसंद है क्या नहीं पसंद है पति बहुत अच्छी तरह से जानता है । ऐसे में हर लड़की को चाहिए कि वह जब शादी करके अपने घर जाती है तो अपने पति से ही रिश्ते की शुरुआत करें । अपने पति को सबसे पहले समझे और उसके द्वारा ही बाकी परिवार के सभी सदस्य को समझने और जानने की कोशिश करें । इससे वह हर Relationship को अच्छे से समझ पाएगी और एक अच्छी बहू बन सकेगी

ससुराल के सभी रीति रिवाज को सीखें:-


Ek Achhi Bahu बनने के लिए हर लड़की को चाहिए कि वह अपने ससुराल के सभी रीति-रिवाजों को अच्छे से सीखे । जितने भी पूजा व्रत विधि है उनको अच्छे से सीखे और उसको निभाए । इससे वह अपने परिवार के सभी सदस्यों का दिल जीत सकेगी क्योंकि रीति रिवाज परिवार का एक अहम हिस्सा होता है उसको समझना और करना बहुत जरूरी होता है । इससे परिवार के मान सम्मान में वृद्धि होती है और रिती रिवाज के होने से परिवार के बहुत सारे लोग सगे संबंधी आपस में मिलते जुलते हैं एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं । जिससे परिवार मजबूत होता है संस्कारी होता है और परिवार में खुशियां बढ़ती है इसलिए चाहिए कि हर लड़की को वह अपने परिवार के जितने भी पूजा-पाठ रीति रिवाज है उन सभी को सीखे और करें।

परिवार के हर सदस्य का दिल जीते:-


एक अच्छी बहू बनने के लिए हर लड़की को चाहिए कि वह अपने परिवार के हर सदस्य का दिल जीत है सबसे पहले उसको अपने पति का दिल जीतना चाहिए । पति जो कहे वही करना चाहिए पत्ती के इच्छा अनुसार ही चलना चाहिए इसके बाद आता है सास ससुर का । सास ससुर का मान सम्मान करना चाहिए और उनके कहे अनुसार ही परिवार के सभी कार्य को करना चाहिए ना कि अपने मन से करें‌ । 
 
सास ससुर का मान सम्मान करने से और उनके अनुसार चलने से आप Ek Achhi Bahu बन सकेगी और पति का मान सम्मान करने और उनकी बातों को मानने से एक अच्छी पत्नी भी बन सकेंगी । इसलिए चाहिए कि हर लड़की को वह अपने परिवार के सभी सदस्यों का दिल जीते । अपने पति सास ससुर घर के बाकी सभी सदस्यों का दिल जीतने की कोशिश करें उनके पसंद नापसंद का ख्याल रखें । जो सबको पसंद हो वही करें जो किसी को पसंद ना हो वह कार्य बिल्कुल भी ना करें । एक अच्छा और खुशहाल परिवार वही होता है 
 
जिस परिवार में आपस में Pyar होता है जो एक दूसरे की खुशियों का ख्याल रखते हैं एक दूसरे का सम्मान करते हैं । और हर सुख दुख की घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं वह परिवार बहुत सुखी और संपन्न होता है । इसलिए परिवार को खुश रखने और सुखी रखने के लिए लड़की को चाहिए कि वह सभी के पसंद का ख्याल रखें सभी के इच्छा अनुसार ही कार्य करें जिससे परिवार में खुशहाली बढ़ेगी और आप एक अच्छी बहू बन सकेगी


Conclusion - Ek Achhi Bahu Kaise Bane
 
तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Ek Achhi Bahu Kaise Bane अच्छी लगी होगी । अगर आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद
RK

Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the Comment Box...

Previous Post Next Post