शादी क्यों किया जाता है ? - फायदे और नुकसान क्या है? - Shadi Kyu Kiya Jata Hai - Vivah Kyon Kiya Jata Hai

विवाह क्यों जरूरी है ? - फायदे और नुकसान क्या है? - शादी क्यों करनी चाहिए ? - Shadi Kyu Kiya Jata Hai - Vivah Kyon Kiya Jata Hai


विवाह क्यों जरूरी है  ? शादी क्यों जरूरी है | शादी क्यों करनी चाहिए ? - Shadi Kyu Kiya Jata Hai - Vivah Kyon Kiya Jata Jai




शादी क्यों किया जाता है - Shadi Kyu Karte Hai - Shadi Kyu Karna Chahiye

Relationship Tips : जीवन की राह में अकेले चलना आसान नहीं होता है कुदरत ने हर प्राणी को पैदा करने के साथ उसके जोड़ी को भी पैदा किया है । इस धरती पर हर प्राणी को जीने के लिए एक दूसरे साथी की जरूरत पड़ती है। फिर चाहे वह मनुष्य हो या पशु पक्षी या कोई जानवर । ईश्वर ने नर के साथ नारी की भी रचना की है । ऐसे में कोई भी प्राणी इस दुनिया में अकेला नहीं रह सकता उसको जीवन साथी की जरूरत पड़ती ही है । मनुष्य इस दुनिया का सबसे समझदार और बुद्धिमान प्राणी होता है ।

 
जीवन के कठिन राह में किसी भी व्यक्ति के लिए चलना आसान नहीं होता है । जीवन की राह में कई छोटी बड़ी चुनौतियां आती है सुख दुख आते हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति अकेले बर्दाश्त नहीं कर पाता है । व्यक्ति को जीने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती है अपना सुख दुख बांटने के लिए किसी साथी की जरूरत पड़ती है । 
इसलिए विवाह करना बहुत जरूरी होता है ।  
 
विवाह करने के बाद हर व्यक्ति को एक नई साथी मिलता है जिसके सहारे वह इस जीवन को पूरे सुख दुख के साथ अच्छे से जी पाता है जीवन के हर मुश्किल भरे राहों को बहुत ही आसानी से पार कर जाता है सुख-दुख को बांटते हुए अपने जीवन को खुशी से जी पाता है । 
 
इस दुनिया में जीने के लिए हर व्यक्ति को Pyar चाहिए होता है फिर चाहे वह पुरुष हो या स्त्री । कोई भी व्यक्ति जीवन को बिना प्यार के जी नहीं सकता अगर उसके जिंदगी में Pyar नहीं है तो उसका इस दुनिया में रहना मुश्किल हो जाता है। प्यार इस जीवन का सार है प्यार तो हमें इस दुनिया में कई तरह से मिल जाता है जैसे घर परिवार से मां-बाप से भाई से दोस्तों से समाज से लेकिन उनका प्यार एक सीमित समय तक रहता है लेकिन जीवन साथी का जो प्यार होता है वह हरदम हमारे साथ रहता है एक बार Shadi हो जाने के बाद उस जीवनसाथी से हमारा जुड़ाव अंतिम सांस तक के लिए हो जाता है 
 
जिससे हम दिल खोलकर अपने दिल की बात जो भी हो कर सकते हैं प्यार कर सकते हैं सुख दुख बांट सकते हैं जीवन के हर मोड़ पर खुश रह सकते हैं । पति पत्नी का रिश्ता बहुत मजबूत होता है एक बार विवाह हो जाने के बाद पति पत्नी का रिश्ता जीवन की आखिरी सांस तक चलता है । बाकी सारे रिश्ते समय के साथ छूट जाते हैं 
 
लेकिन पति पत्नी का जो रिश्ता होता है वह जीवन के अंतिम सांस तक साथ रहता है पति पत्नी का रिश्ता इतना मजबूत रिश्ता होता है कि कि जीवन की किसी भी बुरी से बुरी परिस्थितियों में भी रहने के बावजूद भी इंसान अपने आप को खुशी महसूस करता है ।
 
 

विवाह क्यों जरूरी है  ? शादी क्यों जरूरी है | शादी क्यों करनी चाहिए ? - Shadi Kyu Kiya Jata Hai - Vivah Kyon Kiya Jata Jai



विवाह क्यों करना चाहिए ? :- Shadi Kyu Kiya Jata Hai


विवाह हर व्यक्ति को जरूर करना चाहिए विवाह में बहुत सारे रिश्ते जुड़ जाते हैं लेकिन विवाह का मुख्य उद्देश्य प्यार होता है अगर पति पत्नी में प्यार हो तो विवाह सफल हो जाता है अगर प्यार ना हो तो विवाह कोई मायने नहीं रखता । 
 
विवाह इसीलिए किया जाता है कि जीवन के और सुख दुख को मिलकर साथ जी सके और जीवन के राहों में एक साथ चल सके । इसलिए विवाह के बाद पति पत्नी में प्यार होना बहुत जरूरी होता है लेकिन प्यार का मतलब यह नहीं की बाल बच्चे हो जाने के बाद प्यार खत्म हो जाता है जिम्मेदारियां बढ़ जाती है ऐसा नहीं है । प्यार अंतिम सांस तक साथ होना चाहिए हर जोड़ी के लिए जीवन की राह में आगे बढ़ने के लिए प्यार का होना बहुत जरूरी है इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि जीवन के अंतिम सांस तक एक दूसरे को प्यार करें साथ दें तभी जीवन खुशहाल हो पाएगा।
 
विवाह क्यों जरूरी है  ? शादी क्यों जरूरी है | शादी क्यों करनी चाहिए ? - Shadi Kyu Kiya Jata Hai - Vivah Kyon Kiya Jata Jai


क्या बिना शादी के अकेले रहा जा सकता है ? :-


हां बिना शादी के अकेले रहा जा सकता है जिया जा सकता है लेकिन यह हर व्यक्ति के लिए मुमकिन नहीं है हमारा समाज पुरुष समाज है ? यहां पुरुषों का शादी अगर देर से होता है तो कोई कुछ बोलता नहीं है लेकिन स्त्रियों के शादी में जरा सा भी देर हो जाए तो समाज में तरह-तरह की बातें बनाने लगते हैं । लोग स्त्रियों को ही भला बुरा कहने लगते हैं और स्त्रियों का जीना मुश्किल हो जाता है जिससे हर लड़की के माता-पिता को समाज से भला बुरा सुनने को मिलता है । उनकी बेजती होने लगती है 
 
इसीलिए हर माता-पिता समय पर बेटी की शादी नहीं हो पाने पर चिंतित हो जाते हैं इसलिए हर माता-पिता यही चाहते हैं । कि उनकी लड़की की शादी समय पर हो जाए यहां अगर किसी लड़के की शादी में देरी होती है तो समाज तो कोई नहीं बोलता लेकिन लड़की को लोग बुरा बोलना बोलना शुरू कर देते हैं 
 
और लड़का चाहे तो कोई भी काम काज करके जीवन गुजार सकता है लेकिन लड़की अगर कामकाज करके भी अकेले रहना चाहिए समाज में तो समाज उसे जीने नहीं देता है । और हर हाल में लोग लड़की को ही दोष देते हैं इस दुनिया में ईश्वर ने हर किसी के लिए जोड़ा बनाया है इसीलिए अकेले रहना हर किसी के बस की बात नहीं 
 
 
 
विवाह क्यों जरूरी है  ? शादी क्यों जरूरी है | शादी क्यों करनी चाहिए ? - Shadi Kyu Kiya Jata Hai - Vivah Kyon Kiya Jata Jai

 
 
 
इसलिए Shadi जरूर करना चाहिए जिससे जीवन आसानी से कर सके जो समाज के नियम है उसे निभाना पड़ता है पुरुष चाहे तो बिना शादी के रह सकता है उसे तो कोई कुछ नहीं बोलेगा लेकिन लड़कियों को ये समाज जीने नहीं देता है बहुत परेशान करता है । इसलिए शादी जरूर करनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है कि कोई अपनी मर्जी से जी नहीं सकता 
 
हर व्यक्ति जी सकता है उसको हर सम्मान अधिकार होता है लेकिन उसको समाज के रीति रिवाज को देखकर सोच समझ कर के ही जीवन के कठिन निर्णय को सोच समझ कर लेना चाहिए कि शादी करनी है या नहीं अकेले रहना है क्योंकि समाज पुरुषों को तो नहीं बोलेगा लेकिन स्त्रियों को जरूर बोलेगा । 
 
तो इन कड़वे अनुभव को होकर के हर व्यक्ति को गुजारना पड़ता है तो शादी एक महत्वपूर्ण फैसला है हर व्यक्ति को सोच समझकर करनी चाहिए कि शादी करना है या नहीं लेकिन हम यही बोलेंगे ईश्वर ने हर व्यक्ति को जोड़े के साथ पैदा किया है नर के लिए नारी की रचना की है इसलिए शादी जरूर करनी चाहिए। 
 

Conclusion - Shadi Kyu Kiya Jata Hai

तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Shadi Kyu Kiya Jata Hai अच्छी लगी होगी । अगर आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद

 

 
 
 
 
RK

Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the Comment Box...

Previous Post Next Post