इन 12 बातों से जानें - पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye

इन 12 बातों से जानें - पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye


पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye

 

पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye

 

Relationship Tips : शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें दो लोग एक दूसरे के साथ जीवनभर के लिए बंध जाते हैं। जब एक लड़के और लड़की की शादी होती है तो उनके मन में कई सारे सवाल आते हैं। Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye क्या बे एक दूसरे के साथ जीवन भर प्यार से बिता पाएंगे । एक दूसरे के साथ जिंदगी को बेहतर बना पाएंगे या एक लड़की सोचती है क्या वह अपने पति व ससुराल वालों को खुश रख पाएगी। और वही एक लड़का भी सोचता है जिससे उसकी शादी होने वाली है क्या वह उसके साथ अच्छे से अपनी जिंदगी बिता सकता है । 

उसके जिंदगी में शादी के बाद ढेर सारी खुशियां आएंगी या नहीं क्या वह अपनी परिवार को अच्छे से संभाल पाएगा । ऐसे कई सारे सवाल नए जोड़ों के मन में आते हैं शादी से पहले । ऐसे सवाल मन में आना लाजमी है और हो भी क्यों ना क्योंकि शादी जीवन भर का साथ होता है यह अनुभव शादी से पहले भला कैसे हो सकता है यह अनुभव शादी के बाद ही समय के साथ एक दूसरे को जानने के बाद होता है।

इन्हीं में से एक सवाल है पति पत्नी को शादी के बाद कैसे रहना चाहिए यह सवाल लड़के और लड़की दोनों के मन में अक्सर आता है आज हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने शादीशुदा जीवन को बेहतर बना पाएंगे।
 
हर कोई यही चाहता है कि शादी के बाद उनकी जिंदगी अच्छे से बीते उनकी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां आए बहुत सारा प्यार हो । यह तभी मुमकिन है जब पति पत्नी दोनों के बीच एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो जो एक दूसरे के अच्छे से समझते हो तभी शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से निभाया जा सकता है।
 
क्योंकि शादी के बाद एक लड़की का परिवार बदल जाता है‌। लोग बदल जाते हैं वह एक नए घर में जाती है खान पान रहन सहन बहुत कुछ बदल जाता है। और ऐसे ही कुछ सवाल लड़के के मन में भी आता है वह अपनी होने वाली पत्नी को क्या वह खुश रख पाएगा क्या उसको अच्छे से प्यार दे सकेगा उसके साथ जीवन अच्छे से गुजार पाएगा। तो आइए जानते हैं Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye , Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye इन्हीं सारे सवालों के जवाब पति पत्नी को शादी के बाद कैसे रहना चाहिए ?
 
 

पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye


पति-पत्नी को एक-दूसरे के साथ समय बिताना चाहिए


जब एक लड़के और लड़की की नई-नई शादी होती है तो वह एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते हैं । खासकर जब अरेंज मैरिज होती है तब ऐसे में शादी होने के बाद पति पत्नी एक दूसरे को समझने और जानने के लिए चाहिए कि दोनों एक दूसरे को समय दें । एक दूसरे के साथ समय बिताए समय बिताने पर पति पत्नी एक दूसरे को जान पाएंगे समझ पाएंगे एक दूसरे की पसंद नापसंद को । और फिर अच्छे से एक दूसरे को जानने के बाद शादीशुदा जीवन को बेहतर बना पाएंगे
 
और इसके साथ ही लड़की को भी चाहिए कि अपने नए परिवार यानी ससुराल के लोगों को जानने और समझने के लिए पति का साथ समय बिताए । सबसे पहले अपने पति को समझे उनके साथ समय बिताएं क्योंकि पति के साथ समय बिताने के बाद अपने बाकी परिवार वालों को अच्छे से समझ पाएगी और अपने साथ उनके रिश्ते को बेहतर बना पाएगी ।

एक दूसरे की हेल्प करनी चाहिए

पति पत्नी को चाहिए कि वह एक दूसरे की हेल्प करें हर परिस्थिति में क्योंकि जब पत्नी आती है अपने पति के घर तो वह घर के नियम कानून या फिर घर के रीति-रिवाजों को वह बिल्कुल भी नहीं जानती है । ऐसे में वह कोई भी कार्य करें हो सकता है उससे कोई गलती हो जाए । इसलिए पति को चाहिए कि वह अपने पत्नी का सहयोग करें उसका साथ दें उसके हर काम में उसकी मदद करें । जिससे पति पति को बेहतर फील होगा वह एक दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे और दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा।
 

पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye


एक दूसरे को कंट्रोल नहीं करना चाहिए


पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति को बिल्कुल भी कंट्रोल ना करें हमारा मतलब यह है कि कई सारी पत्नी होती है जो अपने पति के हर बात पर टोकती है । उनके खाने पर उनके पसंद के कार्य करने पर या उनके कहीं आने जाने पर उसमें अपनी मनमानी करती है । ऐसा कई बार देखा गया है की आजकल की लड़कियां अपने पति पर हुकुम चलाती है कि वह उनके हिसाब से चले। जो कि बिल्कुल ही गलत है 
 
कोई भी पति कभी भी नहीं चाहेगा कि उसकी पत्नी उस पर हुकुम चलाएं कोई पति हो या कोई भी इंसान हो कोई भी व्यक्ति गुलामी पसंद नहीं करता है या किसी का रोक-टोक पसंद नहीं करता है वह अपनी मनमर्जी से जीना चाहता है । ऐसे में हर पत्नी को समझना चाहिए कि उसके पति की सोच क्या है वह क्या चाहता है उसकी पसंद क्या है लड़की को अपने  पति के पसंद के कार्यों को करने देना चाहिए उस पर रोक-टोक नहीं लगाना चाहिए 
 
अगर पति से कोई गलती हो रही हो या फिर पति अनजाने अनजाने में कोई गलती कर रहे हो तो पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति से प्यार से बातें करें उन्हें प्यार से समझाएं ना कि उन पर गुस्सा करें ।उनको  प्यार से समझाने से पति समझ जाएंगे और पत्नी की बात मानेंगे। और यही बात पति पर भी लागू होता है कि वह अपनी पत्नी पर बेवजह रोक-टोक ना लगाएं 
 
अपनी पत्नी की पसंद का ख्याल रखें पत्नी को जो पसंद हो उसको पूरा करें अपनी पत्नी पर हुकुम ना चलाएं यह पति पत्नी एक दूसरे पर लागू होता है कोई पति पत्नी हो या फिर दुनिया में कोई भी हो कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि कोई उस पर रोक-टोक लगाएं । इसलिए पति पत्नी को चाहिए कि एक दूसरे का सपोर्ट करें एक दूसरे का बॉस ना बने बल्कि एक-दूसरे का दोस्त बने । एक दूसरे का साथ दें ।
 

पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye


पत्नी को अपने पति के पसंद का ख्याल रखना चाहिए


पत्नी को अपने पति के पसंद का ख्याल रखना चाहिए पति को क्या पसंद है वह क्या खाते पीते हैं उनकी पसंद का ख्याल पत्नी को रखना चाहिए । क्योंकि पति के दिल का रास्ता पति के पेट से होकर गुजरता है ऐसा कहा जाता है इसलिए पत्नी को चाहिए कि अपने पति का प्यार पाने के लिए उनकी पसंद का खाना बनाए जो उनको पसंद है वह खिलाए । 
 
और अपने पति के पसंद का ही कार्य करें कोई ऐसा वैसा कार्य न करें जिससे पति को दुख हो या बुरा लगे इसके अलावा पति जैसा चाहते हो वैसा ही कार्य करें। हर पति यही चाहता है कि उसकी पत्नी उससे बहुत प्यार करें उसकी रिस्पेक्ट करें हर समय उनका साथ दें । और उनके कहे अनुसार ही चलें यह हर पति का ख्वाहिश होता है ऐसे में पत्नी को भी चाहिए कि वह अपने पति के पसंद अनुसार ही कोई भी कार्य करें जिससे एक दूसरे में प्यार बढ़ेगा और शादीशुदा जीवन को बेहतर बना पाएंगे ।


पति को भी अपनी पत्नी के पसंद का ख्याल रखना चाहिए


पति को भी अपनी पत्नी के पसंद का ख्याल रखना चाहिए जो पत्नी को पसंद होगा उसे देना चाहिए । इसके अलावा पत्नी कोई बात समझाए उसे समझना चाहिए और पत्नी का साथ देना चाहिए पत्नी का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए । इसके अलावा पति को चाहिए कि वह अपने पत्नी को समय-समय पर गिफ्ट दें और उन्हें कहीं घुमाने ले जाए। पत्नी को शॉपिंग कराएं क्योंकि हर पत्नी को शॉपिंग करना सबसे ज्यादा पसंद होता है पति भले ही काम करते हो पैसा कमाते हैं । 
 
लेकिन पत्नी की यह ख्वाहिश रहती है कि वह अच्छे कपड़ों की खरीदारी करें गहनों की खरीदारी करें यह हर पत्नी की ख्वाहिश होती है । इसलिए वह अपने पति से भी यही चाहती है कि पति उनका साथ दें। इसके अलावा पत्नी यह भी चाहती है कि उसका पति उसका मान सम्मान करें उसको कभी किसी के सामने नीचा ना दिखाएं । हर समय उसका साथ दें और पत्नी यह भी चाहती है कि पति जैसे अपने परिवार का ख्याल रखते हैं उसके परिवार (मायका) का भी ख्याल रखें दोनों को एक साथ लेकर चले इससे पत्नी को बहुत खुशी मिलती है।


एक दूसरे का सच्चा दोस्त बनना चाहिए


पति पत्नी को एक दूसरे का सच्चा दोस्त बनना चाहिए क्योंकि दोस्त बनने से एक दूसरे को वह काफी बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और एक दूसरे का साथ दे पाते हैं । कहते हैं कि दोस्त दिल का आईना होते हैं बिना कहे दिल की सारी बातें को समझ जाते हैं क्योंकि पति पत्नी के रिश्ते में थोड़ी मर्यादा भी होती है कई बार पत्नी कुछ कहना चाहती है 
 
लेकिन वह अपने पति से नहीं कह पाती है । लेकिन पति पत्नी जब एक दूसरे का दोस्त बन जाते हैं तो वह एक दूसरे से कोई भी बात नहीं छुपाते हैं और जो चाहे वह दिल खोल कर बातें कर पाते हैं इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि वह एक दूसरे का सच्चा दोस्त बने प्रेमी बने और एक दूसरे का साथ दें ।
 

पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye


पति पत्नी को एक दूसरे को अच्छा फील कराना चाहिए


पति पत्नी को चाहिए कि एक दूसरे को अच्छा फील कराएं जैसे कि एक दूसरे का पसंद का ख्याल रखें । एक दूसरे की भावनाओं की कदर करें । हर काम में एक दूसरे का साथ दें और काम को एक साथ मिलजुल कर करें और एक दूसरे का मार्गदर्शक करें । पति पत्नी एक दूसरे के काम में हाथ बटाएं इससे एक दूसरे को अच्छा फील महसूस होता है दोनों के बीच प्यार बढ़ता है और रिश्ते मजबूत होते हैं और दूरियां कभी नहीं आती है।


पति पत्नी एक दूसरे को फाइनेंस की समझ होनी चाहिए


फाइनेंस का मतलब यह होता है कि पैसों की समझ जिंदगी की जरूरत की समझ जिंदगी जीने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ती है इसलिए पैसों की समझ होना पति पत्नी को बहुत जरूरी होता है । अगर पति पत्नी को पैसों की समझ नहीं है तो जिंदगी में चाहे कितना भी प्यार हो जिंदगी में मुसीबतें कभी भी खत्म नहीं होती । इसलिए जिंदगी जीने के लिए प्यार के साथ-साथ पैसों की भी जरूरत पड़ती है 
 
इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि । उन्हें पैसों की समझ होना चाहिए कि पैसे कैसे कमाए या फिर पैसों को कैसे मैनेज करें जिंदगी के जरूरत को कैसे पूरा करें इसकी समझ हर पति पत्नी को होना चाहिए।
अगर पति कम पैसा कमाते हो और परिवार बड़ा हो तो पत्नी को कम पैसों में ही जिंदगी का गुजारा करना चाहिए सबसे ज्यादा जो जरूरी है उसी में पैसे को खर्च करना चाहिए जरूरत से ज्यादा पैसे को खर्च नहीं करना चाहिए । क्योंकि पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है कुछ पैसे को बचाना चाहिए सेविंग करना सीखना चाहिए।

इसके साथ साथ पति को भी चाहिए कि वह अपनी आमदनी के स्रोत को बढ़ाएं ढेर सारा पैसा कमाए सही तरीके से ईमानदारी से अगर जॉब करते हैं । तो साथ में पार्ट टाइम कोई काम करें जिससे आमदनी बड़े या फिर वह बिजनेस करते हैं तो अपने बिजनेस को बढ़ाएं एक बिजनेस पर हर समय टीका नहीं रहना चाहिए । क्योंकि जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है पैसे कमाने के लिए पति पत्नी दोनों को अगर जॉब करना पड़े काम करना पड़े तो करना चाहिए । 
 
एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए और अगर पति बिजनेस करते हैं तो उनको अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहिए पैसे के कई सारे और स्रोत बनाने चाहिए । जैसे अलग-अलग तरह के काम करने चाहिए सभी कामों से पैसे आने चाहिए यदि एक काम आप करते हैं तो भविष्य में अगर वह काम बंद हो जाए तो फिर पैसों को लेकर बहुत सारी मुसीबतें घर में आ सकती है 
 
इसलिए एक साथ दो तीन काम करने चाहिए कि एक काम बंद हो जाने के बाद भी दूसरे कामों से पैसा आता है यह फाइनेंस का तरीका होता है । जिसे हर नौजवान को समझना चाहिए क्योंकि जिंदगी जीने के लिए प्यार के साथ-साथ पैसों की भी जरूरत पड़ती है । जिंदगी केवल प्यार से नहीं जिया जा सकता पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है इसलिए पैसा कमाने पर हर पति को ध्यान देना चाहिए हर हाल में ।

आजकल देश में जो भी गरीबी है वह पैसों को लेकर ही है पैसों की समझ लोगों को नहीं होती है पैसे कैसे कमाए या फिर पैसों को कैसे मैनेज करें । इसकी समझ नहीं हो पाने से ही परिवार में बहुत सारी मुसीबत आती है । एक दूसरे का साथ छूट जाता है परिवार टूट जाते हैं सारी मुसीबतों का जड पैसा होता है 
 
इसलिए हर पति को चाहिए । कि वह पैसा कमाने पर ध्यान दें अच्छे तरीके से मेहनत करके और जरूरत पड़े तो पत्नी को भी काम करना चाहिए । पति का साथ देना चाहिए आजकल परिवार को संभालने के लिए पति पति दोनों को काम करना पड़ता है जॉब करना पड़ता है । इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि एक दूसरे का सपोर्ट करें जरूरत पड़े तो दोनों मिलजुल कर जॉब करें या बिजनेस करें।

पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye


कभी भी धोखा नहीं देना चाहिए


पति पत्नी एक दूसरे को कभी धोखा देना नहीं चाहिए कभी एक दूसरे के साथ छल कपट नहीं करना चाहिए विश्वासघात नहीं करनी चाहिए । क्योंकि पति पत्नी का रिश्ता विश्वास की बुनियाद पर टिका होता है। क्योंकि जब एक लड़की शादी करके नए घर में आती है अपने पति के पास तो वह सबसे ज्यादा अपने पति पर ही भरोसा करती है और उसके परिवार पर ऐसे में पति को भी चाहिए कि वह अपनी पत्नी का पूरा साथ दें और पूरी ईमानदारी के साथ अपना रिश्ता निभाएं । 
 
क्योंकि शादी जीवन भर के लिए बंधन होता है और जीवन भर पति पत्नी तभी खुश रह पाएंगे एक साथ हम दोनों में आपस में प्यार हो और एक दूसरे पर विश्वास हो तो ऐसे में पति पत्नी दोनों को चाहिए कि वह एक दूसरे पर पूर्ण भरोसा करें । एक दूसरे के ऊपर पूर्ण समर्पण हो और कभी भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ना चाहिए और धोखा देने के बारे में या कोई बात छुपाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए । 
 
जाने अनजाने में कोई गलती हो जाए पति पत्नी से तो एक दूसरे को अपनी बात कह सकते हैं समझा सकते हैं छुपाना कभी नहीं चाहिए। छुपाने से वह बात बाद में कहीं और से पता चलती है तो आपस में मतभेद हो सकता है और रिश्ते में खटास आ सकती है रिश्ता टूट भी सकता है । 

क्योंकि रिश्ते विश्वास पर टिका होते है इसलिए हर हाल में पति-पत्नी को एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखना चाहिए और एक सच्चे दोस्त की तरह रहना चाहिए और कुछ भी छुपाना नहीं चाहिए सब कुछ अपनी सारी बातें एक दूसरे के साथ शेयर करनी चाहिए जिससे रिश्ता मजबूत हो। और जीवन में पति पत्नी किसी से भी कोई गलती हो जाए तो कभी भी साथ नहीं छोड़ना चाहिए 
 
बल्कि सपोर्ट करना चाहिए उस गलती को सुधारने में सही करने में साथ देना चाहिए । क्योंकि पति पत्नी का रिश्ता दो शरीर का नहीं दो आत्मा का मिलन होता है इसलिए हर बुरी से बुरी परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देना चाहिए । जिससे एक दूसरे में प्यार बढ़ता है और रिश्ते मजबूत होते हैं और पति-पत्नी जीवन भर के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं।


अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाना चाहिए


पति को अपनी जिम्मेदारी अच्छे से समझ नहीं चाहिए अपने बीवी बच्चे मां बप रिश्ते नाते सब को एक साथ लेकर चलना चाहिए सबकी जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए । सबको बराबर प्यार देना चाहिए और हर परिस्थिति में सब का साथ देना चाहिए। यही बात पत्नी पर भी लागू होती है कि वह भी अपने पति के साथ दे हर अच्छे बुरे परिस्थिति में अपने पति का साथ दें अपने परिवार का साथ दें। रिश्ते नाते सब का साथ देना चाहिए इसके अलावा अपने जो भी कार्य हो उसे समय पर पूरा करनी चाहिए ।

एक बात पति पत्नी दोनों हमेशा याद रखें जिंदगी में मुसीबतें तब आती है जब पति पत्नी अपनी जिम्मेदारी से चूक जाते हैं समय पर जो कार्य होता है उसको नहीं करते हैं । जिसके वजह से जिंदगी में बहुत सारी मुसीबतें आती है जैसे बच्चों की पढ़ाई या अपना बिजनेस पैसा कमाना हो, घर में जो जरूरी चीजें हो उसको पूरा करना हो, सबका ख्याल रखना हो, सबकी जरूरतों को समय पर पूरा करना हो, हर कार्य का एक समय होता है उस समय पर वह कार्य पूरा हो जाए तो जिंदगी में मुसीबत नहीं आती है बहुत कम आती है । 
 
लेकिन आजकल देखा जाता है कि बहुत सारे लोग अपनी जिम्मेदारी को ठीक से पूरा नहीं कर पाते हैं सही समय पर पूरा नहीं करते आज की बात को कल पर टाल देते हैं । जिसकी वजह से भविष्य में समस्या आ जाती है और वह बहुत सारी मुसीबतों से घिर जाते हैं इसलिए पति पत्नी दोनों को समझना चाहिए कि अपनी जो भी कार्य है दैनिक दिनचर्या के जो भी कार्य हैं जो भी जिम्मेदारी है उसको समय पर पूरा करें जिससे भविष्य सुधरेगा और बेहतर होगा।


पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye


पति पत्नी में फिजिकल प्यार होना चाहिए


जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सुखद बनाने के लिए पति पत्नी दोनों में प्यार होना बहुत जरूरी है पति पत्नी के बीच एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो और प्यार हो तो जिंदगी में बड़े से बड़े मुसीबतों से आदमी आसानी से बच कर निकल जाता है । और अपनी जिंदगी को खूबसूरत बना सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब पति पत्नी में आपस में प्यार हो प्यार का मतलब मेंटल लव के अलावा फिजिकल लभ भी होता है।
यानी कि मानसिक प्यार और शारीरिक प्यार।
 
यह सच है कि पति पत्नी एक दूसरे को मन से बहुत प्यार करते हैं और एक दूसरे का साथ देते हैं । लेकिन जिंदगी में मन के प्यार के अलावा शारीरिक प्यार की भी जरूरत पड़ती है जो समय-समय पर पति पत्नी को दूसरे को मिलना चाहिए। आजकल खास तौर पर मीटिंग फैमिली में यह देखा गया है 
 
कि घर की जो महिलाएं होती है वह अपने पति को समय नहीं दे । पाती हैं जिससे उनके और उनके पति के बीच आपसी मतभेद होने लगता है प्यार कम होने लगता है जिससे रिश्ते में दूरियां आने लगती है पति पत्नी एक दूसरे को प्यार करते हैं इसके लिए समय-समय पर एक दूसरे को फील कर आना होता है एक दूसरे को जताना भी जरूरी होता है । 

अगर पत्नी अपने पति से प्यार करती है। तो इसके लिए भी उसको अपने पति को फील कर आना होता है क्योंकि हर पति अपनी पत्नी से फिजिकल प्यार की जरूरत को महसूस करते हैं हर पति को अपने पति से फिजिकल प्यार चाहिए होता है इसके अलावा पत्नी को भी अपने पति से फिजिकल प्यार की जरूरत होती है 
 
खैर पति तो पत्नी को फिजिकल प्यार देने के लिए हमेशा तैयार रहता है । लेकिन घर की जो महिलाएं होती हैं अपने घर के कामकाज में इतनी व्यस्त हो जाती हैं बाल बच्चों की परवरिश में इतना व्यस्त हो जाती हैं कि उनको खुद को अपने पति को या खुद को समय देने के लिए समय नहीं मिल पाता है ।
 
जिससे पति पत्नी दोनों में दूरियां आने लगती है इसलिए पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति को फिजिकल प्यार दे फिजिकल प्यार हफ्ते में एक बार जरूर होना चाहिए । जिससे पति पत्नी में प्यार बना रहे हैं रिश्ते मजबूत बने रहे क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पत्नी अपने पति को समय नहीं दे पाती है 
 
जिसकी वजह से पति अपने लिए प्यार की तलाश में इधर-उधर भटक जाता है । जिससे उसके जिंदगी में मुसीबतें बढ़ जाती है। इसलिए पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति को समझे उनको फिजिकल प्यार का एहसास करें 
 
आज के समय में पति पत्नी को अपने रिश्ते को मधुर और बेहतर बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ हफ्ते में एक बार फिजिकल जरूर होना चाहिए । जिससे उनके रिश्ते मजबूत हो और रिश्ते कभी ना टूटे मन से प्यार तो हम पास रहकर भी दूर रह कर भी कर लेते हैं लेकिन प्यार का एहसास कराने के लिए फिजिकल होना पड़ता है 
 
पति तो तैयार हमेशा रहता है लेकिन पत्नी को समय नहीं मिल पाता है वह अपने आप को घर के कामकाज में इतना व्यस्त रख लेती है । इसलिए पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति को समय दें जिससे दोनों का रिश्ता मजबूत हो और दूरियां कभी ना आए इसके अलावा एक और खास बात 

आजकल की जो महिलाएं हैं जो हाउसवाइफ है वह अपनी बॉडी पर ध्यान नहीं देती है जिससे उनके और उनके पति के बीच प्यार कम होने लगता है । क्योंकि हर पति यही चाहता है कि उसकी बीवी सबसे खूबसूरत दिखे फिट दिखे इसलिए पत्नी को चाहिए कि वह अपने शरीर को फिट बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज करें अपने आप को समय दें जिससे शरीर स्लिम हो फिट हो जिससे वह सुंदर दिख सके 
 
सुंदर दिखने के लिए सिर्फ अच्छे कपड़ा पहनना जरूरी नहीं होता है । बल्कि शरीर को फिट रखना भी जरूरी होता है जब शरीर फिट रहेगा तो कोई भी कपड़े पहनने पर शरीर सुंदर दिखेगा लेकिन अगर शरीर मोटा हो जाए तो कैसा  भी हम कपड़े पहन ले अच्छे से अच्छा शरीर अच्छा नहीं दिखता है और शरीर की सुंदरता बनाए रखने के लिए अपने पति का प्यार पाने के लिए हर पत्नी को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए जिससे उनके पति का प्यार उनपर बना रहे और उनका ध्यान कहीं और ना भटके। 

 
पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? - पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए - Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye - Pati Patni Ka Rishta Kaise Hona Chahiye

 

पति पत्नी को हर बुरी से बुरी परिस्थिति में एक दूसरे का साथ देंना चाहिए


पति पत्नी को एक दूसरे का साथ हमेशा देना चाहिए जिंदगी में चाहे सुख हो या दुख हो एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए । एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए कि दूसरे के साथ जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए चाहे जिंदगी अच्छी हो या बुरी जिंदगी में सुख हो या दुख किसी भी हाल में पति पत्नी को एक दसरे का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए सुख और दुख जिंदगी का हिस्सा होते हैं कभी सुख आता है तो कभी दुख आता है यह जिंदगी का हिस्सा है हमेशा जिंदगी में सुख हो यह जरूरी नहीं और हमेशा दुख रहे यह सत्य नहीं सुख-दुख जिंदगी का हिस्सा है । 
 
यह आते जाते रहते हैं पति पत्नी को एक दूसरे का साथ देते हुए जिंदगी के हर मुसीबतो से लड़ते हुए जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए । पति पत्नी एक दूसरे का साथ तभी दे पाएंगे जब दोनों में आपस में प्रेम हो समर्पण हो विश्वास हो और दोनों में निस्वार्थ प्रेम हो।
तभी पति पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि वह एक दूसरे को निस्वार्थ प्रेम करें और एक दूसरे का साथ दें । जिंदगी में चाहे कितना भी मुसीबत आ जाए एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। 

पूरे परिवार को एक साथ जोड़ कर रखना चाहिए


हर पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति से प्यार करें और उसके परिवार से भी प्यार करें सब को एक साथ लेकर चले सब की सेवा करें । और हर पति को भी चाहिए कि वह अपने पत्नी को प्यार करें और पत्नी के परिवार वालों को भी अपना परिवार समझे और सभी रिश्ते नाते को एक साथ लेकर चले । क्योंकि जिंदगी में बहुत सारे ऐसे मोड़ आते हैं जब हमें किसी अपनों की सहायता की जरूरत पड़ती है। चाहे पैसों से या फिर शरीर से । 
 
इंसान ही इंसान के काम आता है इसलिए सभी रिश्ते नाते को एक साथ लेकर चलना चाहिए कभी भी किसी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए । अकेले कोई भी व्यक्ति जिंदगी नहीं काट सकता है जिंदगी में पैसा हो तो जिंदगी अच्छे से गुजर सकती है लेकिन जिंदगी में प्यार और अपनापन या खुशी तभी मिलती है जब पूरा परिवार एक साथ हो इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि वह अपने परिवार को सपोर्ट करें सब को एक साथ लेकर जिंदगी में आगे बढ़े।


Conclusion :-  Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye


हमें उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट Pati Patni Ko Kaise Rahana Chahiye अच्छा लगा होगा इसको पढ़कर आप अपनी जिंदगी में अप्लाई करें आपकी जिंदगी खूबसूरत हो जाएगी इसके अलावा परिवार या जिंदगी से जुड़ी कोई और सवाल आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद

RK

Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the Comment Box...

Previous Post Next Post