कोई धोखा दे तो क्या करें - ये 8 काम जरूर करे । Ager Koi Dhokha De To Kya Kare

कोई धोखा दे तो क्या करें - ये 8 काम जरूर करे । Ager Koi Dhokha De To Kya Kare । Jab Koi bar bar Dhokha De To Kya Kare । What To Do When Someone Ignores You Without Any Reason

 

कोई धोखा दे तो क्या करें - ये 8 काम जरूर करे । Ager Koi Dhokha De To Kya Kare । Jab Koi bar bar Dhokha De To Kya Kare । What To Do When Someone Ignores You Without Any Reason

 

What To Do When Someone Ignores You Without Any Reason : क्या आपको भी प्यार में धोखा मिला है क्या आपने जिसे सबसे ज्यादा चाहा था उसने आपका दिल तोड़ दिया है । अब वह आपको हमेशा इग्नोर कर रहा है । तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए क्या उससे मनाने की कोशिश करनी चाहिए या फिर उसे भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए । अगर ऐसे सवाल आपके मन में आ रहे हैं ।

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों का जवाब देंगे । जिसको जानने के बाद आपकी जिंदगी पहले से भी खूबसूरत और बेहतर हो जाएगी । इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।  कोई धोखा दे तो क्या करें ? । Ager Koi Dhokha De To Kya Kare । Jab Koi bar bar Dhokha De To Kya Kare । What To Do When Someone Ignores You Without Any Reason


उसे भूल जाए :-


जो आपका था ही नहीं तो उसे क्या याद करना है आजकल के युवा पीढ़ी अपने परिवार से ज्यादा दूसरों को महत्व दे देते हैं । लेकिन व्यक्ति को सबसे ज्यादा दुनिया में महत्व खुद को देना चाहिए अगर आप अपनी वैल्यू नहीं करेंगे तो कोई आप की वैल्यू नहीं करेगा । आप जरूरत से ज्यादा अपने पार्टनर को महत्व देते हैं । उसे यह एहसास दिला देते हैं कि आप उसके बिना एक पल भी नहीं रह सकते । 
 
इसलिए वह आपके प्यार का फायदा उठाता है धोखा देने की कोशिश करता है । इसलिए जो आपको भूल गया आप उसे भूल जाए । आपने उसे नहीं खोया बल्कि उसने आप जैसे अच्छे इंसान को खो दिया इस बात को समझे । आपको आप से बेहतर कोई और नहीं जानता आप कितने अच्छे हैं । 
 
इसके बारे में आप खुद जानते हैं कोई और आपकी अच्छाई को तय नहीं कर सकता । इंसान बाहर से खूबसूरत नहीं बल्कि भीतर से खूबसूरत होना चाहिए । जो भीतर से खूबसूरत है खुश है हैप्पी है वहीं इस दुनिया में खुशी से जी सकता है । ( What To Do When Someone Ignores You Without Any Reason )

खुद को प्यार करें :-


आप खुद से प्यार करें खुद को समझे आपको आप से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता । इसलिए आप अपने लक्ष्य पर ध्यान दें जिंदगी में आगे बढ़े । जब आप खुश रहेंगे आपका चेहरा मुस्कुराते रहेगा तो हर कोई आप से जुड़ेगा आपसे प्यार करेगा लेकिन जब आप दुखी रहेंगे तो कोई आपके साथ खड़ा नहीं रहना चाहेगा आपका साथ छोड़ कर चला जाएगा । इसलिए हमेशा खुश रहे पॉजिटिव रहे ।

अपने परिवार को महत्व दे : -


एक बात बताना चाहेंगे हमें हमारे परिवार से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता । इसलिए हमें हमारे परिवार को प्यार करना चाहिए अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहिए । लेकिन आजकल के कुछ हुआ पीढ़ी प्यार की चक्कर में पड़कर अपने परिवार को भूल जाते हैं वह भूल जाते हैं जिन्होंने उन्हें पैदा किया जिन्होंने चलना फिरना उठना बैठना सिखाया । 
 
जो परिवार उनका अपना है अक्सर उसी को आजकल के युवा पीढ़ी प्यार के चक्कर में पढ़ कर भूल जाते हैं ।  जब उनका दिल टूटता है तो वह दुखी हो जाते हैं सब कुछ छोड़ देना चाहते हैं लेकिन अपनी जिंदगी में अपने पार्टनर से ज्यादा अपने परिवार को महत्व देना चाहिए ।


खुद को काबिल बनाएं :-


खुद को इतना काबिल बनाए खुद को इतना सक्सेसफुल बनाएं कि किसी और को आपको छोड़ने से पहले 100 बार सोचना पड़े । मतलब आप अपनी जिंदगी में कोई लक्ष्य निर्धारित करें । कोई ऑफिसर बने या एक बड़े बिजनेसमैन बने । जहां आपके पास सब कुछ हो रुपया पैसा हो, नाम हो, इज्जत हो सब कुछ हो । जब इस काबिल अब बन जाएंगे तो दुनिया का कोई भी इंसान आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा । 
 
बल्कि हर कोई आपसे जुड़ना चाहेगा आपका साथ पाना चाहेगा कोई आपको छोड़कर कभी नहीं जाएगा । आपको पता है आजकल गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप क्यों हो जाता है क्योंकि सब का स्वार्थ पैसों से जुड़ा होता है । अगर इच्छाएं पूरी हो रही है तो सब ठीक है ‌‌ अगर इच्छाएं पूरी नहीं हो रही तो ब्रेकअप कर लो और उसके पास जाओ जहां सब कुछ मिल सके । यही बात सब की नियत में रहता है । 
 
सच्चा प्यार क्या होता है यह बहुत कम लोग जानते हैं और उसको निभाना भी बहुत कम ही लोग जानते हैं । इसलिए जिंदगी में प्यार से ज्यादा अपने लक्ष्य को महत्व दें आपको लाइफ में क्या बनना है और क्या करना है।


दोस्तों से दिल की बातें शेयर करें :-


जब आपका पार्टनर आपको भूल जाए आपका साथ छोड़ कर चला जाए तो आपको बहुत दुख होगा । ऐसे में दुख दूर करने के लिए आपको अपने सबसे करीबी दोस्त जो आपकी बातों को अपने तक ही सीमित रखते हो उन्हें अपने दिल की बातें शेयर करनी चाहिए । इससे मन हल्का मासूस होगा । और आप जिंदगी में आगे बढ़ पाएंगे क्योंकि सुख दुख बांटने के लिए हमें दोस्तों की भी जरूरत पड़ती है। 

अपने लक्ष्य पर ध्यान दें :-


एक बात याद रखें आज के समय में पैसों से बड़ा प्यार और कुछ भी नहीं । सभी लोग कहते हैं कि वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं । लेकिन सच्चाई यह है कि प्यार का मतलब लोगों को पता ही नहीं है सच्चा प्यार क्या होता है यह बहुत ही कम लोग जानते हैं । आज की जिंदगी में प्यार का मतलब इच्छाएं पूरा होना यानी स्वार्थ पूरा होना ही कहलाता है । ( What To Do When Someone Ignores You Without Any Reason )
 
अगर सामने वाले की इच्छा पूरी हो रही है तो वह आपसे जुड़ेगा आपसे प्यार करेंगा आपके साथ रहेगा । अगर उसकी इच्छा आप से जुड़कर पूरी नहीं हो रही है तो आपका साथ छोड़ कर चला जाएगा । इसलिए जिंदगी में खुद को इतना काबिल बनाया । इतना सक्सेसफुल बनाएं कि आपके पास इतना सारा पैसा हो की आपको कहीं कुछ पाने के लिए सोचना ना पड़े बल्कि सब कुछ आपके पास चलकर आए। ।

Conclusion :- Ager Koi Dhokha De To Kya Kare । Jab Koi bar bar Dhokha De To Kya Kare


तो हमें उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल ( Ager Koi Dhokha De To Kya Kare । Jab Koi bar bar Dhokha De To Kya Kare ) पसंद आया होगा । आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि उनके जिंदगी में भी बदलाव हो सके वह जिंदगी में आगे बढ़ सके । इसके अलावा जिंदगी से जुड़ा और कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें जरूर कमेंट करें ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद ।
RK

1 Comments

Please do not enter any Spam link in the Comment Box...

  1. But ye sab itna asaan nhi hota ,bhut takleef hoti h jisko itna chaha ekdam se vo badal jayee , vo to bhul jata h but uski yadon ko uski bato ko nhi bhul skti har pal yaad ati h but usko koi frk ni padta

    ReplyDelete
Previous Post Next Post