पति का दिल कैसे जीते - इन 7 टिप्स को अपनाकर पति के दिल में जगह बनाएं - Pati Ka Dil Kaise Jeete

पति के दिल में जगह कैसे बनाएं ? -  पति का दिल कैसे जीते - Pati Ka Dil Kaise Jeete - Pati Ke dil Mein Jagah Kaise Banaye

 

 

पति के दिल में जगह कैसे बनाएं ? -  पति का दिल कैसे जीते - Pati Ka Dil Kaise Jeete - Pati Ke dil Mein Jagah Kaise Banaye


पति का दिल कैसे जीते - Pati Ka Dil Kaise Jeete

Relationship Tips : हर पत्नी यही चाहती है कि उसका पति उससे बहुत प्यार करें उसका ख्याल रखें और जीवन भर उसका साथ निभाए उसकी खुशियों का ख्याल रखें ।लेकिन अक्सर देखा गया है शादी चाहे अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज शादी के शुरुआती दिनों में तो सब कुछ ठीक रहता है । लेकिन कुछ समय बाद पति पत्नी के बीच प्रेम घटने लगता है जिससे दोनों में दूरियां आने लगती है कई बार ऐसा होता है कि पत्नी बहुत कोशिश करती है पति को अपनी और आकर्षित करने के लिए कि Pati Ka Dil Kaise Jeete जिससे वह पति का प्यार पा सके । 

लेकिन कई बार बात बनाने के बजाय बात बिगड़ जाती है पति पत्नी दोनों एक दूसरे को समझ नहीं पाते हैं और मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण दोनों में गलतफहमियां होने लगती है जिससे शादीशुदा जीवन टूटने लगता है । ऐसे में हर पति पत्नी को चाहिए कि वह अपने शादीशुदा जीवन को बेहतर बनाए उसे कभी टूटने ना दें । क्योंकि शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें 2 लोग एक दूसरे के साथ जीवन के लिए बंध जाते हैं और अंतिम सांस तक एक दूसरे का साथ देते हैं । ऐसे में जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने के लिए और जीवन को सुखमय बनाने के लिए हर पति पत्नी को चाहिए कि आपस में तालमेल बिठाकर जिंदगी को आगे बढ़ाएं । जिससे घर गिरहस्ती अच्छे से चल सके । 

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसको अपनाकर आप अपने पति का प्यार पा सकेंगी और अपने शादीशुदा जीवन को खुशहाल बना सकेंगी । यदि आप एक पत्नी है और आप चाहती हैं कि आपका पति आपसे बहुत प्यार करे तो आज हम यहां को कुछ खास बातें बताने वाले हैं Pati Ka Dil Kaise Jeete जिसको आप अपनी जिंदगी में फॉलो करेंगे तो आपके पति आपको बहुत प्यार करेंगे और आप दोनों का जीवन सुखमय होगा और आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां होगी । और आपका रिश्ता जीवन भर के लिए अटूट हो जाएगा तो आइए जानते हैं वह कौन कौन सा उपाय है जिसे अपनाकर आप अपनी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां ला सकेंगी।
 

पति के दिल में जगह कैसे बनाएं ? -  पति का दिल कैसे जीते - Pati Ka Dil Kaise Jeete - Pati Ke dil Mein Jagah Kaise Banaye

बातचीत करें :-

 
पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति से बातचीत करें अपने पति के दिल को समझे पति को क्या पसंद है क्या ना पसंद है । उस चीज के बारे में जाने पति के पसंद का कार्य करें इससे पति को खुशी मिलती है और पति पत्नी दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग बढ़ती है । इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि एक दूसरे से बातचीत करें चाहे जिंदगी में कैसा भी समय आ जाए। चाहे दुख हो या सुख हो बातचीत करना कभी ना छोड़े पति पत्नी एक दूसरे से बातचीत जरूर करें भले पति नाराज हो या पत्नी नाराज हो एक दूसरे से। लेकिन बातचीत करना कभी भी ना छोड़े अगर आप बातचीत करेंगी तो बड़ी से बड़ी मुसीबत भी आसानी से दूर हो जाएंगी



पति की पसंद का ख्याल रखें :-


हर पत्नी को चाहिए कि वह अपने पति के पसंद का ख्याल रखें अपने पति के मन पसंद का खाना बनाएं उनके मनपसंद कार्य करें। कहते हैं कि पति का प्यार पाने का सबसे आसान उपाय होता है । पति के मनपसंद खाना बना कर खिलाना क्योंकि कहते हैं की पति के दील का रास्ता उसके पेट से हो करके गुजरता है अगर पति के दिल में अपना जगह बनाना हो पत्नी को तो पत्नी को चाहिए कि अपने पति के मनपसंद का पूरा ख्याल रखें । उनकी मनपसंद का ही खाना बनाए और उन्हें खिलाए जिससे पति बहुत खुश होंगे और पत्नी पर पूरा ध्यान देंगे


पति के दिल में जगह कैसे बनाएं ? -  पति का दिल कैसे जीते - Pati Ka Dil Kaise Jeete - Pati Ke dil Mein Jagah Kaise Banaye


अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाए :-


पत्नी को चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से समझे घर का पूरी तरीके से ख्याल रखें घर में सास ससुर या छोटे बच्चे या जितने भी घर में फैमिली मेंबर हो सबका बराबर ख्याल रखें ।सब को खुश रखने के लिए जो भी कार्य करना पड़े उसे करें क्योंकि जब परिवार खुश होता है तो परिवार में खुशियां आती हैं। और इससे पति खुश होते हैं। पति जो होता है वह यही चाहता है कि उसका परिवार हमेशा खुश रहे उन्हें किसी प्रकार की दुख ना हो ऐसे में पत्नी को चाहिए कि वह अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएं जिससे परिवार खुश रहे और परिवार खुश होगा तब पति भी खुश होंगे।

इसे भी पढ़ें :- प्यार क्या होता है ?

एक दूसरे पर भरोसा बनाए रखें :-


कहते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास की बुनियाद पर टिका होता है हर पति पत्नी को चाहिए कि वह एक दूसरे पर पूरा भरोसा रखें । एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखें एक दूसरे का विश्वास कभी ना तोड़े इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपके पति आपसे बहुत प्यार करे तो आप बेवजह उन पर शक ना करें या कोई ऐसी बात ना करें जिससे उनके दिल को बुरा लगे। पति पत्नी का एक दूसरे पर पूर्ण विश्वास होना बहुत जरूरी होता है हो सकता है । 
 
जाने अनजाने में किसी से कोई गलती हो जाए तो इसके लिए एक-दूसरे को ब्लेम ना करें बल्कि प्यार से समझाएं और उन्हें समझने का कोशिश करें । अगर आपसे कोई गलती हो जाए तो आप उन्हें प्यार से सॉरी कहें इसके अलावा अगर पति से भी कोई गलती हो जाए जाने अनजाने में तो आप उन्हें माफ कर दे । क्योंकि जिंदगी ऐसा है कि इसमें सुख दुख आते रहते हैं कई बार हमसे जाने अनजाने में कोई गलती हो जाती है वह पति भी हो सकता हैं या पत्नी भी । इसलिए पति पत्नी को चाहिए कि अनजाने में हुई गलती को एक दूसरे पर ब्लेम ना करें और एक दूसरे को माफ करें और एक दूसरे पर भरोसा और प्यार बनाए रखें इससे रिश्ते बहुत मजबूत होता है
 



दिल की बात शेयर करें :-


पत्नी को चाहिए कि समय निकालकर पति से प्यार भरी बातें करें अपने दिल में जो भी बातें हो अपने पति से शेयर करें और उनके दिल की बातें भी जानने की कोशिश करें कि पति आपसे क्या चाहते हैं । और आप उसको पूरा करने की कोशिश करें और अपने दिल की बातें भी बताएं क्योंकि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाता है एक आम आदमी की वह अपनों के लिए इतना समय नहीं निकल पाता है कि आपस में बैठकर बातचीत कर सके । एक दूसरे का हालचाल पूछ सके इसलिए पति पत्नी को चाहिए कि एक दूसरे के साथ समय बिताएं एक दूसरे से मन की बात को शेयर करें । इससे मन हल्का होगा और एक दूसरे को समझने में बहुत आसानी होगी और आपसी अंडरस्टैंडिंग अच्छी होगी


फिटनेस पर ध्यान दें :-


हर पत्नी को चाहिए कि वह अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दें क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि शादी के कुछ सालों बाद बच्चे जब बड़े होने लगते हैं तो घर की जो महिलाएं होती हैं वह घर के कामकाज में इतनी व्यस्त हो जाती है बच्चों की परवरिश में इतनी व्यस्त हो जाती है कि वह अपने फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाती है । वह अपने खानपान पर भी ध्यान सही से नहीं दे पाते जिससे वजन बढ़ता है और शरीर में मोटापा आने लगता है और मोटापा आने से शरीर बेडौल हो जाता है जिससे शरीर की सुंदरता खराब होने लगती है । इससे भी पति का ध्यान पत्नी से हट जाता है 
 
क्योंकि हर पति यही चाहता है कि उसकी पत्नी सबसे खूबसूरत दिखे स्लिम दिखे फिट दिखे और सबसे स्मार्ट हो। और ऐसे में अगर आप अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे रही हैं और आपका वजन तेजी से बढ़ने लगता है तो आपकी मैरिज लाइफ में मुसीबत आ सकती है इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दें । सुंदर दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप सुंदर कपड़े पहने तभी आप सुंदर दिखेंगी। सुंदर दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है शरीर का फिट होना शरीर अगर फिट रहेंग तो आप कैसा भी कपड़ा पहनेंगी तो आप स्मार्ट दिखोगे लेकिन अगर आप मोटे हो जाओ तो आप कितना भी स्मार्ट से स्मार्ट कपड़ा पहन लो सुंदरता नजर नहीं आएगी । इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दो जिससे आपके पति का ध्यान आपकी ओर बना रहे।

पति के दिल में जगह कैसे बनाएं ? -  पति का दिल कैसे जीते - Pati Ka Dil Kaise Jeete - Pati Ke dil Mein Jagah Kaise Banaye


पति के साथ समय बिताए :-


हर पति पत्नी को चाहिए कि वह आपस में समय बिताएं ऐसा देखा गया है कि शादी के कुछ समय बाद जब बच्चे बड़े होने लगते हैं तो घर की महिलाएं कामकाज में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि वह अपने पति को समय नहीं दे पाती हैं । ऐसे में पति का ध्यान पत्नी की तरफ से हटने लगता है इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने पति के साथ समय बिताएं उनके साथ घूमने फिरने जाए और इसके अलावा फिजिकल प्यार का एहसास समय-समय पर कराएं
 
फिजिकल प्यार का मतलब यह होता है कि एक दूसरे के साथ फिजिकल होना । प्यार दो तरह का होता है एक मानसिक प्यार होता है एक शारीरिक प्यार होता है । मन से जो एक दूसरे को प्यार किया जाता है वह प्यार एक दूसरे को भीतर से खुश रखता है । लेकिन इसके साथ-साथ एक प्यार और होता है जिससे फिजिकल प्यार कहते हैं यानी कि शारीरिक सुख हर पति पत्नी को चाहिए कि हफ्ते में एक बार फिजिकल प्यार का एहसास एक दूसरे को कराएं । 
 
इससे दोनों की बॉन्डिंग अच्छी होती है और दोनों का रिश्ता  अटूट होता है और दोनों में प्यार बढ़ता है। क्योंकि पति पत्नी में अगर फिजिकल प्यार ना हो तो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिकता है । और रिश्ते में दरार आ जाती है क्योंकि हर पुरुष और स्त्री को फिजिकल प्यार चाहिए होता है यह शादी होने तक ही नहीं रहता है बल्कि शादी होने के बाद अगले 20 सालों तक इसका एहसास पति पत्नी एक दूसरे को होते रहता है । अगर पति को फिजिकल प्यार चाहिए और पत्नी अपने पति को समय नहीं दे पाती है तो दोनों के बीच दूरियां आ सकती है इसलिए हर पति पत्नी को चाहिए कि एक दूसरे के साथ समय बिताएं
 

पति के दिल में जगह कैसे बनाएं ? -  पति का दिल कैसे जीते - Pati Ka Dil Kaise Jeete - Pati Ke dil Mein Jagah Kaise Banaye


Conclusion :- Pati Ka Dil Kaise Jeete


तो हमें उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी Pati Ka Dil Kaise Jeete अच्छी लगी होगी । अगर आपके मन में कोई और सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद
RK

Post a Comment

Please do not enter any Spam link in the Comment Box...

Previous Post Next Post